Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

रूखी बेजान त्वचा से चुटकियों में पाए छुटकारा

सर्दियों का मौसम त्वचा को कई तरह से प्रभावित करता है. शुष्क और ठंडी हवा स्किन को ड्राई (Dry Skin) बना देती है जिससे स्किन पर रूखापन नजर आता है और त्वचा कटी-फटी, सफेद और मुरझाई नजर आने लगती है. ऐसे में त्वचा का निखार बनाए रखने के लिए और स्किन पर प्राकृतिक चमक लाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता हैगर्म पानी से परहेज 

त्वचा पर जरूरत से ज्यादा रूखापन ना नजर आए इसके लिए जरूरत से ज्यादा गर्म पानी के इस्तेमाल से परहेज करें. बहुत ज्यादा गर्म पानी स्किन के नेचुरल ऑयल्स को खींच लेता है. इससे स्किन रूखी तो नजर आती ही है साथ ही खुजलाने लगती है. 

सख्त क्लेंजर से दूर रहना 

त्वचा पर जिस क्लेंजर का इस्तेमाल किया जा रहा है उसका ध्यान रखें कि वो जरूरत से ज्यादा सख्त ना हो, सख्त यानी हार्श. अगर हार्श और मोटे ग्रेनुएल्स वाला क्लेंजर इस्तेमाल किया जाएगा तो इससे स्किन एक्सफोलिएट होगी जिससे रूखापन बढ़ता है और स्किन सेंसिटिव होने लगती है. 

धूप से बचाएं चेहरा 

सर्दियों की धूप प्यारी लगती है इसीलिए लोग जरूरत से ज्यादा धूप सेंकने लगते हैं. लेकिन, बहुत ज्यादा धूप स्किन की ड्राइनेस और टैनिंग (Tanning) का कारण बन सकती है. इसीलिए बहुत ज्यादा धूप सेंकने से परहेज करना जरूरी है.