Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

गौतम गंभीर को ISIS से जान से मारने की धमकी, पुलिस में की शिकायत

जहां एक तरफ पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश दुखी है, वहीं दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच और पूर्व भाजपा सांसद गौतम गंभीर को 'आईएसआईएस कश्मीर' की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है और अपने परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। 

गौतम गंभीर अपने बेबाक और साफ बोलने वाले रवैये के लिए जाने जाते हैं, और इससे पहले भी वे राष्ट्रवादी मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते रहे हैं। गौतम गंभीर ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया था और उनके लिए न्याय की मांग की थी। गंभीर की छवि एक देशभक्त के रूप में है। वह न सिर्फ क्रिकेट मैदान पर, बल्कि अपने बयानों में भी पाकिस्तान का खुलकर विरोध करते रहे हैं और देशप्रेम की बात करते हैं। इसी कारण, गंभीर ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद करने का भी निर्णय लिया है। उनका यह कदम उनके देश प्रेम और राष्ट्रीय भावनाओं को दर्शाता है।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने सोशल मीडिया पर एक पत्र पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से अपील की कि अब भारत को आईसीसी इवेंट्स में पाकिस्तान से क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए। श्रीवत्स का कहना है कि भारतीय टीम ने आखिरी बार 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला था और उस मैच में भारत को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में दोनों टीमों के बीच खेली गई थी। इसके बाद, सीमारेखा पर आतंकवादी घटनाओं के चलते पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आईपीएल से भी बैन कर दिया गया था।

भारत के स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया। हमला इतना क्रूर था कि धर्म पूछकर लोगों पर गोलियां चलाई गईं, जिसमें 26 मासूम लोगों की जान चली गई। इस दर्दनाक घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सऊदी अरब दौरा अधूरा छोड़कर भारत लौटना पड़ा। दिल्ली में हुई एक हाई लेवल मीटिंग के बाद, विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिसरी ने बुधवार को बताया कि भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को फिलहाल निलंबित कर दिया है। यह संधि भारत और पाकिस्तान के बीच नदियों के पानी के बंटवारे से जुड़ा एक अहम समझौता था और पानी पर रोक पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिसरी ने नई दिल्ली में कहा कि 1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जा रहा है। उन्होंने साफ कहा कि यह संधि तब तक बहाल नहीं होगी, जब तक पाकिस्तान सीमा पार से आतंकवाद को समर्थन देना पूरी तरह और भरोसेमंद तरीके से बंद नहीं करता। इसके साथ ही भारत सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों के वीजा भी रद्द कर दिए हैं। यानी अब पाकिस्तानी नागरिक भारत नहीं आ सकेंगे। इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण और सख्त फैसले लिए गए हैं।

यहां यह भी बताना जरूरी है कि इस्लामिक स्टेट (ISIS कश्मीर) ने 17 नवंबर 2017 को श्रीनगर में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें एक भारतीय पुलिसकर्मी शहीद हुआ था। खास बात ये है कि ISJK ने खुद कश्मीर में पाकिस्तान की ISI और उससे जुड़े आतंकियों को भी धमकी दी थी।