Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

मार्च में GST कलेक्शन का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा

बीते वित्त वर्ष 2023-24 के मार्च महीने में गुड्स और सर्विस टैक्स (जीएसटी) कलेक्शन सालाना आधार पर 11.5 फीसदी बढ़कर 1.78 लाख करोड़ रुपये हो गया। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि घरेलू लेन देन बढ़ने से मार्च में जीएसटी कलेक्शन बढ़ा है। ये अब तक का दूसरा ज्यादा जीएसटी कलेक्शन है। अब तक का सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन अप्रैल, 2023 में 1.87 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। 

मार्च में कलेक्शन बढ़ने के साथ पूरा वित्त वर्ष 2023-24 में कुल जीएसटी कलेक्शन 20.14 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में 11.7 फीसदी ज्यादा है। इस वित्त वर्ष में औसत मासिक जीएसटी कलेक्शन 1.68 लाख करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा था। 

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा "मार्च, 2024 के लिए सकल जीएसटी राजस्व में सालाना आधार पर 11.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1.78 लाख करोड़ रुपये का दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन देखा गया। घरेलू लेन देन में 17.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने से कर कलेक्शन में ये उछाल दर्ज की गई।’’ मार्च महीने में रिफंड के बाद शुद्ध जीएसटी राजस्व 1.65 लाख करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 18.4 फीसदी ज्यादा है।