Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

मुस्लिम देशों में चंदे के नाम पर जुटाते थे फंड, ED की जांच से नहीं बच पाएंगे

केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने PFI से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी प्रतिबंधित संगठन PFI में अलग-अलग ओहदों पर थे, जो विदेश के हवाला के जरिए आए करोड़ों रुपए का इस्तेमाल देशविरोधी गतिविधियों में कर रहे थे. इन सभी की पहचान ईएम अब्दुल रहमान, अनीस अहमद, अफसर पाशा, एएस इस्माइल और मोहम्मद शक़िफ़ के रूप में हुई है. साल 2018 में 2 मई को दर्ज की गई ECIR में सभी पांच आरोपियों से ED ने दिल्ली की तिहाड़ जेल में हाल ही में 19 दिसंबर को पूछताछ की थी.