Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

2023 से 2047 तक आजादी का अमृतकाल, देश के हर कोने का विकास करेंगे: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री ने अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन रविवार को अहमदाबाद में आयोजित तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में जनता को संबोधित किया। गृह मंत्री के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "15 अगस्त 2023 को आजादी का अमृत महोत्सव समाप्त हो रहा है परंतु इसके साथ ही मोदी जी ने कहा है, 15 अगस्त 2023 से लेकर 15 अगस्त 2047 तक आजादी का अमृतकाल मनाएंगे और आजादी के 75 साल से 100 साल की यात्रा इस देश को हर क्षेत्र के लिए महान बनाने के लिए हम जियेंगे हर क्षेत्र के अंदर नंबर वन बनाने के लिए।"

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आजादी के 75 साल से लेकर आजादी के 100 साल के सफर में देश को हर क्षेत्र में नंबर वन बनाने के लिए जिएंगे।

गृह मंत्री अमित शाह ने देश भर के लोगों से कहा मैं देश भर के सभी लोगों से भाइयों और बहनों को समस्त गुजरात की जनता को सभी देशवासियों से अपील करता हूं कि 13 अगस्त से 15 अगस्त अपने घर पर तिरंगा लहराइए और अपनी सेल्फी को ऑनलाइन अपलोड करिए। आपका ये फोटो आपका तिरंगा लहराने का काम इस देश को महान बनाने के अभियान में देखते देखते परिवर्तित होगा।"

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ''तिरंगा फहराने का आपका प्रयास इस देश को महान बनाने का आंदोलन बनेगा।''