Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक वोले 4-5 कुर्ते पायजामे के सिवा कुछ नहीं मिलेगा

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल के यहां सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) की रेड तब पड़ रही है जब वो अस्पताल में भर्ती हैं. सीबीआई की छापेमारी को लेकर मलिक ने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं. उन्होंने कहा कि पिछले 3-4 दिनों से मैं बीमार हूं और अस्पताल में भर्ती हूं. इसके बावजूद मेरे घर में छापे डलवाएं जा रहे हैं. मेरे पास 4-5 कुर्ते पायजामे के सिवा कुछ नहीं मिलेगा.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल मलिक ने कहा कि मेरे ड्राईवर, मेरे साहयक के ऊपर भी छापे मारकर उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है. मैं किसान का बेटा हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं. मैं किसानों के साथ हूं. बता दें कि CBI की टीम मलिक के घर सहित 30 अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. दरअसल, मलिक के घर जिन मामलों में रेड डाली जा रही है, वह मामला कीरू हाइड्रो प्रोजेक्ट से जुड़ा है.