Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

मुश्किल में पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने दर्ज किया मामला

पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने बठिंडा में खरीदी गई एक संपत्ति में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में राज्य के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और पांच दूसरे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को ये जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बादल, बठिंडा नगर निगम के पूर्व आयुक्त बिक्रमजीत शेरगिल, राजीव कुमार, अमनदीप सिंह, विकास अरोड़ा और पंकज के खिलाफ रविवार रात मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि राजीव कुमार और अमनदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है। सतर्कता ब्यूरो ने पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला की 2021 में की गई शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू की थी।  शिकायत में उन्होंने बठिंडा में एक प्रमुख स्थान पर संपत्ति की खरीद में अनियमितता का आरोप लगाया था। बीजेपी नेता सिंगला ने आरोप लगाया था कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में बादल ने मंत्री के रूप में पद का दुरुपयोग करते हुए वाणिज्यिक भूखंडों को खुद के लिए आवासीय भूखंड में बदल दिया था।

सतर्कता ब्यूरो ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें धारा 420 (धोखाधड़ी), 468 (जालसाजी) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराएं भी शामिल हैं। जांच के सिलसिले में सतर्कता ब्यूरो ने जुलाई में बादल से पूछताछ की थी। कुछ दिन पहले ही बादल ने बठिंडा की एक अदालत में गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका दाखिल की थी और मामले को 26 सितंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है। 

मनप्रीत सिंह बादल अब बीजेपी में हैं। वो पहले कांग्रेस में और उससे पहले शिरोमणि अकाली दल में थे।