Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

कोहरे ने बिगाड़ी ट्रेनों की चाल, उड़ानों पर भी असर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. पारा रात के समय 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है. साथ ही साथ घने कोहरे की वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई ट्रेनें और फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. सर्दी से अगले कुछ दिनों तक लोगों को राहत मिलते हुए दिखाई नहीं दे रही है.

हालांकि मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि 30 दिसंबर तक उत्तर भारतीय राज्यों में घने से बहुत घना कोहरा जारी रहने वाला है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में ज्यादा ठंड पड़ने का अनुमान लगाया गया है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि नए साल से कोहरे में थोड़ी राहत मिलना शुरू हो जाएगी, लेकिन दो जनवरी तक स्थिति सामान्य नहीं होने वाली है.