Breaking News

गुजरात: AAP विधायक चैतर वसावा की जमानत अर्जी पर 10 जुलाई को सुनवाई होगी     |   दिल्ली में 9 जुलाई के भारत बंद का कोई असर नहीं होगा- CTI चेयरमेन बृजेश गोयल     |   लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाता सूची अपडेशन जरूरी है- CEC ज्ञानेश कुमार     |   दिल्ली में ओवरएज्ड वाहनों पर फ्यूल बैन हटा, 1 नवंबर से NCR के सभी जिलों में लागू होगा नियम     |   चिली के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, बोले- दोनों देशों की दोस्ती और मजबूत हो रही     |  

अहमदाबाद विमान दुर्घटना के पीड़ितों में कच्छ के पांच लोग शामिल, इनमें से तीन NRI परिवार के थे

Gujarat: अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे में मारे जाने वाले 241 लोगों में, गुजरात के कच्छ जिले के पांच लोगों भी शामिल हैं। पीड़ितों में हिरानी परिवार के तीन सदस्य शामिल थे: राधाबेन हिरानी, ​​उनके बेटे सुरेश हिरानी और पोते अश्विन सुरेश हिरानी।

यूके में रहने वाला ये परिवार दो महीने पहले कोडकी गांव में स्वामीनारायण मंदिर में एक यज्ञ में हिस्सा लेने के लिए भारत आया था। उनका पैतृक निवास भुज के कोडकी गांव में है। वे भुज से अहमदाबाद आए थे और गुरुवार दोपहर लंदन के लिए एअर इंडिया की फ्लाइट में सवार होने से पहले विश्रांत भवन में ठहरे थे। तीनों में सबसे कम उम्र का पीड़ित अश्विन पहली बार भारत आया था।

कोडकी गांव के निवासी मंजीभाई हलाई ने बताया, "अहमदाबाद में कल हुए विमान हादसे में हमारे गांव के तीन लोग थे। तीनों कोडकी के थे। वे स्वामीनारायण मंदिर में उत्सव के लिए यहां आए थे। अश्विन उस जगह को देखना चाहता था। तीनों की जान चली गई। वो एनआरआई था और हिरानी परिवार से था। परिवार के सभी सदस्य शोक में हैं।"

कच्छ के दो और पीड़ितों की पहचान माधापर गांव के रमेश हिरानी और दहींसारा के अनिल खिमानी के रूप में हुई है। एअर इंडिया की अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट गुरुवार को दोपहर 1:39 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति दुर्घटना में बच गया। बाकी हताहतों में मेडिकल कॉलेज में रहने वाले भी शामिल हैं।