Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

समन्वय, करुणा और संयम का व्रत और तप अपनाना होगा ताकि भारत विश्वगुरू बनेः

500 साल पुराना इंतजार आखिर आज खत्म हो गया… अयोध्या के राम मंदिर में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई. समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत सहित कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी रही. इस मौके पर मोहन भागवन ने कहा कि भगवान राम से प्रेरणा लेने की जरूरत है. भगवान राम 14 साल वनवास पर रहे. लेकिन, दुनिया के कलह को मिटाकर वापस अयोध्या लौटे. हमें भी सारे कलह को विदाई देनी होगी. छोटे-मोटे झगड़ों से दूर रहना होगा.

मोहन भागवत ने कहा कि हम साथ चलेंगे तो उसमें सहमति होनी चाहिए. वाणी, मन और वचन से एक होंगे और मिल के चलेंगे, तभी देश को विश्व गुरू बना पाएंगे. यह तपस्या हम सबको करना है. 500 सालों तक आज के इस (रामलला की प्राण प्रतिष्ठा) आनंद को पाने के लिए अनेक पीढ़ियों ने अपना खून और पसीना बहाया है. उन सभी के प्रति हमारे मन में कृतज्ञता है. जिस धर्म स्थापना के लिए राम का अवतार हुआ था, उनके संकल्पों को अपने जीवन में उतारना होगा. रामलला हमें प्रेरणा देने के लिए आए हैं.