Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

पांच राज्यों के चुनाव का आज होगा शंखनाद, थोड़ी देर में EC करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

पांच राज्यों की 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का आज ऐलान होने वाला है। भारतीय चुनाव आयोग ने आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को खत्म हो रहा है। वहीं, तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में खत्म होगा।

मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना की विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज चुनाव आयोग ऐलान करने वाला है। चुनाव आयोग ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने आगामी चुनावों के लिए तैनात किए जाने वाले पर्यवेक्षकों के लिए एक ब्रीफिंग बैठक को संबोधित करते हुए आयोग के पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया है कि वे समन्वित तरीके से काम करके निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करें। निष्पक्ष एवं प्रलोभन मुक्त चुनाव। चुनाव आयोग दोपहर 12 बजे आकाशवाणी भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है, जहां चुनाव की तारीखों का एलान किया जाएगा।