Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

रोड शो और जनसभा से जनता को साधने की होगी कोशिश

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी जोर शोर से तैयारियों में जुट गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने के लिए पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. पीएम मोदी ने इस बार बीजेपी के लिए 370 तो वहीं एनडीए के लिए 400 पार का लक्ष्य रखा है. अपने इस लक्ष्य को पाने के लिए पार्टी हर मुमकिन कोशिश कर रही है. चुनाव प्रचार की कमान खुद प्रधानमंत्री ने संभाली है.

बीजेपी लोकसभा चुनाव में दक्षिण को फतह करने की कोशिश में जुटी हुई है. यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों से पीएम नरेंद्र मोदी दक्षिण के राज्यों पर काफी फोकस कर रहे हैं और लगातार के राज्यों का दौरा कर रहे हैं. सोमवार 18 मार्च को पीएम मोदी तेलंगाना के जगतियाल और शिवमोग्गा रैली करेंगे. इस दौरान वो जनता को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम शाम को कोयंबटूर जाएंगे और वहां रोड शो करेंगे. पीएम का कहना है कि तेलंगाना हो, कर्नाटक हो या तमिलनाडु हर तरफ एनडीए के पक्ष में माहौल है.