Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

छात्रों में आत्महत्या रोकने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने तैयार की गाइडलाइंस, इसके बारे में जरुर जाने

राजस्थान के कोटा में हो रहे छात्रों के लगातार आत्महत्या के कई मामलों ने सभी को इस स्थिति पर विचार करने और जल्द से जल्द सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर किया है। सिर्फ इंजीनिरिंग या मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स नही बल्कि विभिन्न राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं में असफल होने पर भी आत्महत्या के मामले हर साल सामने आते रहते हैं। ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की दिशा में प्रयास करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने उम्मीद (UMMEED) नाम से गाइडलाइंस तैयार की हैं।

शिक्षा मंत्रालय ने ‘उम्मीद’ गाइडलाइंस का ड्राफ्ट 3 अक्टूबर 2023 को जारी किया। मंत्रालय का Understand, Motivate, Manage, Empathise, Empower, Develop (UMMEED) गाइडलाइंस के माध्यम से ऐसे छात्रों के प्रति संवेदनशीलता में सुधार करने और उन्हें समर्थन देने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें खुद को नुकसान पहुंचाने की संभावना हो सकती है। शिक्षा मंत्रालय की UMMEED गाइडलाइंस के ड्राफ्ट में कहा गया है कि किसी भी छात्र को अपनी स्कूल लाइफ में कई तरह के परिवर्तनों से गुजरना होता है जैसे घर से स्कूल, एक स्कूल से दूसरे स्कूल, स्कूल से कॉलेज, पैरेंट्स, भाई-बहन, फ्रेंड्स और करीबियों से दूर रहना आदि। छात्रों को आत्महत्या न करने को लेकर जागरूकता बढ़ाने में मदद करने के लिए पूरे साल शिक्षकों के साथ-साथ परिवार के सदस्यों की भी मदद ली जाएगी।