Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

ECI ने लिया बड़ा फैसला, बंगाल के DGP समेत 6 राज्यों के गृह सचिव हटाने का आदेश

ECI: लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ा फैसला  लिया गया है। बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने 6 राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिव को हटाने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया है। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक(DGP) को हटाने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की है।

दरअसल, चुनाव आयोग का कहना है कि यह एक्शन  चुनावों में समान  अवसर सुनिश्चित कराने के लिए लिया गया है। चुनाव आयोग की इस कार्रवाई से कड़ा संदेश जाता है कि लोकसभा चुनाव 2024 में सभी को समान अवसर मिलने वाले हैं। तो वहीं  आपको बता दें कि मिजोरम और हिमाचल प्रदेश के जीएडी सचिव को भी हटाया गया है।

कब हुआ था चुनावी शेड्यूल जारी

बता दें कि देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है। पूरे देश में 7 चरणों में चुनाव होंगे और 4 जून को नतीजे आएंगे। 16 मार्च को चुनावी शेड्यूल जारी कर निर्वाचन आयोग के  आयुक्त राजीव कुमार ने मतदाताओं  से खास अपील की थी और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का  आग्रह किया था। उन्होंने बताया था कि वोटर अपने एपिक नंबर से बूथ की  पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।