Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

दिवाली पर सफाई में मिल जाए 2000 का नोट तो चिंता नहीं, यहां कर सकते हैं एक्सचेंज

दिवाली का त्योहार काफी नजदीक है. आपने भी अपने घर की सफाई शुरू कर दी है. दिवाली की सफाई के दौरान अगर आपको 2000 रुपए का नोट मिल जाए तो पैनिक करने की जरुरत नहीं है. भले ही बैंकों ने 2000 रुपए के नोट को डिपॉजिट और एक्सचेंज करने से मना कर दिया है. फिर भी आप अपने घर के नजदीक पोस्ट ऑफिस मतें जाकर भी 2000 के नोट को एक्सचेंज और डिपॉजिट कर सकते हैं.

लोग अब अपने 2,000 रुपए के नोट अपने बैंक खातों में जमा कराने के लिए उन्हें इंश्योर्ड मेल के जरिए रिजर्व बैंक के डेजिगनेटिड रीजन ऑफिस में भेज सकते हैं. यह उन लोगों के लिए एक आसान ऑप्शन है जो रिजर्व बैंक के रीजनल ऑफिस से दूर रहते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के रीजनल डायरेक्टर रोहित पी. ने कहा कि हम कस्टमर्स को सबसे सहज व सुरक्षित तरीके से उनके अकाउंट में डायरेक्ट अमाउंट डिपॉजिट कराने के वास्ते इंश्योर्ड मेल के जरिए 2,000 रुपए के नोट आरबीआई को भेजने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. यह तरीका उन लोगों को हर उस परेशानी से बचाएगा जो उन्हें रीजनल ऑफिस जाने से होगी.