ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग ने बुधवार को कहा कि चक्रवात दाना से निपटने के लिए राज्य सरकार ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुकेश महालिंग ने कहा, "देखिए दाना को लेकर हमने पूरे जिले को अलर्ट किया है और डॉक्टरों लोगों का जो छुट्टी है उसको कैंसल किए हैं और जो इमरजेंसी विंग्स हैं उनको अलर्ट किए हैं। हमारे सीएम मोहन माझी व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं। सात मंत्रियों को अलग-अलग काम के लिए नियुक्त किया गया है। हम तैयार हैं और आज शाम हमारी एक बैठक है, हम चक्रवात दाना से निपटने की कोशिश कर रहे हैं।"
मंत्री ने कहा चक्रवात के संबंध में बुधवार शाम को कैबिनेट की बैठक होगी। राज्य सरकार ने पहले ही 19 राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) टीमें, 51 ओडिशा आपदा रैपिड एक्शन फोर्स (ओडीआरएएफ) टीमें और 178 अग्निशमन टीमें तैनात कर दी हैं। साथ ही प्रभावित जिलों में अतिरिक्त 40 टीमें तैयार हैं।
बुधवार सुबह भारतीय वायु सेना के दो विमानों से 150 एनडीआरएफ जवान और रिलीफ पैकेज भुवनेश्वर पहुंचे। चक्रवात दाना के खतरे को देखते हुए अंगुल, पुरी, नयागढ़, खोरधा, कटक, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, जाजपुर, भद्रक, बालासोर, क्योंझर, ढेंकनाल, गंजम और मयूरभंज जिलों को अलर्ट पर रखा गया है।