Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

2010 में महिला आरक्षण बिल पास कराने में बीजेपी से सहयोग नहीं मिला- वीरप्पा मोइली

Womens Reservation Bill: कांग्रेस के पूर्व कानून मंत्री वीरप्पा मोइली ने मंगलवार को कहा कि 2010 में यूपीए सरकार महिला आरक्षण विधेयक पारित नहीं करा सकी क्योंकि बीजेपी ने सहयोग नहीं किया।

उन्होंने कहा, "हमें (2010 में) बीजेपी से उस प्रकार का सहयोग नहीं मिल सका। वे उतने इच्छुक नहीं थे, भले ही हमने उन्हें आम सहमति बनाने के लिए एक बैठक के लिए बुलाया था लेकिन हम इसे पास नहीं कर सके और यही कारण है कि हम इसे पारित नहीं करा सके।" मोइली ने अब मोदी सरकार के इस कदम को राजनैतिक बताया है।

मोइली ने कहा, "जब चुनाव करीब आ रहा है, तो ये पूरी तरह से राजनैतिक है। एक वर्ग के रूप में महिलाओं में उनकी कोई वैध रुचि नहीं है, बल्कि वे केवल सत्ता हासिल करने के लिए राजनैतिक रूप से रुचि रखते हैं।" 2010 में जब महिला आरक्षण बिल पहली बार राज्यसभा में पारित हुआ था तब वीरप्पा मोइली कानून मंत्री थे।