Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

20 IPS-11000 जवानों की तैनाती…अयोध्या में आज अरणी मंथन से प्रकट होगी अग्नि

अयोध्या में बने भव्य श्रीराम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को है. इसी दिन मंदिर के गर्भगृह में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की खास पूजा की जाएगी. मंदिर में पूजन के कार्यक्रम 18 जनवरी से शुरू हो गए हैं. गुरुवार को वेदमंत्रों की ध्वनि के साथ मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति स्थापित कर दी गई है. शुक्रवार को मंदिर परिसर के यज्ञमंडप में अरणी मंथन से अग्नि प्रकट की जाएगी. 150-200 पुजारी मंत्रों के उच्चाचरण से अग्नि को प्रकट करेंगे. इसी अग्नि से हवन किया जाएगा.

ऐसा बताया जाता है कि अरणी मंथन से प्रकट हुई अग्नि से ग्रहस्थापन, असंख्यात रुद्रपीठस्थापन, प्रधानदेवतास्थापन, योगिनीमण्डलस्थापन, क्षेत्रपालमण्डस्थापन और धान्याधिवास पूजन की जाएगी. इस तरह अयोध्या में बने भव्य श्रीराम मंदिर में पूजन का कार्यक्रम 22 तारीख तक चलता रहेगा. शनिवार को मंदिर परिसर में शर्कराधिवार, फलाधिवास, पुष्पाधिवास का अनुष्ठान होगा. इस दौरान पूजन में शामिल पुजारी मंत्रोच्चार करेंगे.