Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

वापस लौटा कोरोना! नए वेरिएंट जेएन.1 के अब तक 827 मामले सामने आए

एक बार फिर कोरोना देश में धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 12 राज्यों में कोविड-19 सब-वेरिएंट जेएन वन के गुरुवार तक कुल 827 मामले सामने आए हैं।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र से 250, कर्नाटक से 199, केरल से 155, गोवा से 49, गुजरात से 36, आंध्र प्रदेश से 30, राजस्थान से 30, तमिलनाडु और तेलंगाना से 26-26, दिल्ली से 22, ओडिशा से तीन और हरियाणा से एक मामला सामने आया है। 

अधिकारियों के मुताबिक भले ही मामलों की संख्या बढ़ रही है और देश में जेएन-वन सब वैरिएंट का पता चला है, लेकिन कोई भी चिंता का कारण नहीं है  क्योंकि संक्रमित लोगों में से ज्यादातर घर पर ही इलाज का विकल्प चुन रहे हैं। जो बीमारी हल्की होने का संकेत है।