Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

भारत में फिर बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में 636 नए मामले दर्ज

भारत में कोविड के 636 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एक्टिव केस भी बढ़कर 4,945 पहुंच गए हैं। सुबह आठ बजे अपडेट किए गए मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे के दौरान कोविड से केरल, कर्नाटक और बिहार से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। 

इससे पहले 19 मई को कोरोना के 865 नए दिन दर्ज किए गए थे। पांच दिसंबर तक कोविड मरीजों में कमी देखी गई थी। लेकिन नए वैरिएंट के सामने आने और ठंड की वजह से कोविड के नए मामलों में वद्धि देखी जा रही है। कोविड जब पीक पर था उस वक्त रोजाना लाखों लोग संक्रिमत पाए गए। 2020 में कोरोना की शुरुआत से लेकर लगभग चार साल तक देशभर में 4.5 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हुए और 5.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से ज्यादा है और रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कोविड टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं।