Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

दिल्ली में बढ़ी ठंड, हरियाणा में बारिश का अलर्ट; जानें इन राज्यों के मौसम का हाल

जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 14.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है जो कि सामान्य से 2 डिग्री कम है. वहीं अधिकतम तापमान में सामान्य से एक डिग्री तक की कमी देखी जा रही है. दिल्ली में शनिवार को 32.5 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. दिल्ली के लोधी रोड पर 14.6 डिग्री न्यूनतम रिकॉर्ड किया गया है. बता दें कि एक दिन पहले यानी शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री रहा था जिसमें एक दिन के अंदर ही एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोत्तरी देखी गई है.

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में फिलहाल अगले 4-5 दिन तक मौसम ऐसा ही बने रहने की आशंका है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा. दिल्ली के साथ-साथ ज्यादातर उत्तर और मध्य भारत के राज्यों में हल्की ठंडक बनी रहेगी और मौसम के शुष्क बने रहने के आसार हैं. हालांकि पूर्वोत्तर क्षेत्र में और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बन सकती है. हरियाणा में बादलों के साथ बौछार और हल्की बारिश की संभावना है.