नई दिल्ली में मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि उत्तर पश्चिम भारत में अगले पांच दिनों तक शीत लहर जारी रहने के आसार हैं। वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया, "पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश इवन राजस्थान, इवन सेंट्रल इंडिया, मध्य प्रदेश में भी कोल्ड वेव की कंडीशन हैं।"
उन्होंने कहा, "आईएमडी के मुताबिक अगर टेम्परेचर थ्रेशहोल्ड चार डिग्री या उससे नीचे चला जाए तो उसे कोल्ड वेव कहते हैं। और अगर दो डिग्री हो जाए तो उसको सीवियर कोल्ड वेव कहते हैं।" जम्मू-कश्मीर के बारे में उन्होंने कहा कि वहां अलग-अलग जगहों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है।