Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

कर्नाटक में सूखे की स्थिति पर केंद्र सरकार गंभीर, उच्च स्तरीय समिति के साथ बैठक करेंगे अमित शाह

कर्नाटक में सूखे की स्थिति पर केंद्र सरकार गंभीर दिखाई दे रही है। सूखे की स्थिति को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 दिसंबर को उच्च स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि उन्होंने सूखे की स्थिति को लेकर अपनी हालिया दिल्ली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को अवगत कराया था। सीएम ने कहा कि उन्होंने पीएम और गृह मंत्री से सूखे से निपटने के लिए वित्तीय सहायता मांगी थी।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा, मैंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। उनके साथ-साथ मैं अमित शाह से भी मिला। वह उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष हैं। ये निर्णय उस समिति द्वारा ही लिए जाते हैं। मैंने महादायी, मेकेदातु और ऊपरी भद्रा परियोजनाओं के बारे में भी उनसे चर्चा की।