Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

कैंडिडेट्स चैंपियन डी. गुकेश देश वापस लौटे, गृह नगर चेन्नई में जोरदार स्वागत

 टोरंटो में कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश देश वापस लौट आए हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब के सबसे युवा चैलेंजर बने गुकेश का अपने गृह नगर चेन्नई पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। उनकी अगवानी के लिए बड़ी तादाद में फैन एयरपोर्ट पर मौजूद थे।

वेलम्मल विद्यालय के सैकड़ों छात्र भी डी. गुकेश के स्वागत के लिए काफी समय पहले से ही एयरपोर्ट पहुंच गए 
थे। 17 साल के गुकेश इसी स्कूल के छात्र रहे हैं। गुकेश की अगवानी के लिए भारी तादाद में एयरपोर्ट पहुंचे लोगों की वजह से एराइवल गेट के पास का इलाका खचाखच भर गया।

गुकेश को एयरपोर्ट के बाहर हार पहनाने के लिए लोगों में होड़ लगी दिखी। भीड़ की धक्का-मुक्की के बीच पुलिस उन्हें वहां से सुरक्षित ले गई। 17 साल के ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश ने रविवार को कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचा था। वे वर्ल्ड चैम्पियनशिप खिताब के सबसे युवा चैलेंजर बन गए। उन्होंने 40 साल पुराना गैरी कास्पोरोव का रिकॉर्ड तोड़ा। इस जीत ने गुकेश को साल के आखिर में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन चीन के डिंग लिरेन से मुकाबले का हकदार बना दिया।

गुकेश ने कैंडिडेट्स में जिन खिलाड़ियों को हराया उनमें 18 साल के भारतीय खिलाड़ी आर. प्रज्ञानानंद भी थे जो चेन्नई के ही रहने वाले हैं। गुकेश इस वक्त फिडे रैंकिंग में 16वें नंबर पर हैं जबकि उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग आठ है। वे पिछले सितंबर में इस पायदान पर पहुंचे थे। पिछले साल हांग्जो एशियाई खेलों में भी उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। वे सिल्वर मेडल जीतने वाली पुरुष टीम का हिस्सा थे।