Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

CAA देश के लिए बहुत खराब, पाकिस्तानियों पर होगा पैसा खर्च

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नागरिकता संशोधन कानून नागरिकता संशोधन कानून यानी CAA को लेकर बड़ा बयान दिया है. केजरीवाल ने कहा कि भारत के लोगों के लिए पैसा नहीं है और ये पाकिस्तान के लोगों को यहां बसाना चाहते हैं. ये उन लोगों पर पैसा खर्च करना चाहते हैं. दिल्ली के सीएम ने कहा कि इन देशों में ढाई से तीन करोड़ अल्पसंख्यक हैं. अगर डेढ़ करोड़ भी आ गए तो कहां से रोजगार मिलेगा? ये बीजेपी की वोट बैंक की राजनीति है. जहां जहां बीजेपी का वोट कम है, वहां झुग्गियों को बसाकर भविष्य में वोट बैंक बनाएगी.

ऐसा लोग कह रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि भारत के लोगों को रोजगार नहीं दिया जाता और पाकिस्तान के लोगों को बसाना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि CAA देश के लिए बहुत खराब है. एक बार सिलसिला शुरू हुआ तो रुकेगा नहीं. इसका सबसे बड़ा खामियाजा उत्तर-पूर्व को भुगतना पड़ेगा वहां बंगलादेश से बड़ी संख्या में घुसपैठ है. उनकी भाषा खतरे में है. दिल्ली के सीएम ने आगे कहा कि पूरा देश CAA का विरोध कर रहा है. अगर बीजेपी इसे वापस नहीं लेती है तो आप लोग चुनाव में इसका जवाब दीजिए.