Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकलीं बंपर भर्तियां, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

IB ACIO Recruitment Notification 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो की तरफ से आज यानी 21 नवंबर 2023 को बंपर पदों पर होने जा रही भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। इंटेलिजेंस ब्यूरो ( IB) की यह भर्ती सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी (ACIO) ग्रेड- II कार्यकारी के 995 पदों पर होंगी।

गृह मंत्रालय द्वारा इस भर्ती की अधिसूचना 25 नवंबर-01 दिसंबर 2023 के रोजगार समाचार पत्र में भी प्रकाशित की गई है। इस भर्ती के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 25 नवंबर 2023 से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2023 तक जारी रहेगी।
 
आयु सीमा

इंटेलिजेंस ब्यूरो में सहायक केंद्रीय इंटेलिजेंस अधिकारी ग्रेड II/ कार्यकारी भर्ती 2023 के तहत उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। भर्ती नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क
इंटेलिजेंस ब्यूरो में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 450 रुपये और एससी/एसटी और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा।

जानिए वेतन
आईबी एसीआईओ भर्ती 2023 अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों का मूल वेतन 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये के बीच होगा। उम्मीदवारों को अन्य लाभ भी मिलेंगे जैसे डीए, एसएसए, एचआरए, टीए इत्यादि।