Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

लोकसभा चुनाव का बजेगा बिगुल, तारीखों का कल होगा ऐलान

लोकसभा के चुनाव की तारीखों के लेकर सस्पेंस खत्म होने वाला है। लबें इतजार के बाद आखिरकार कल लोकसबा चुनाव की तारीखों का बिगुल बज जाएगा।  जिसके बाद लोकसभा चुनाव की तारीखें तय कर दी जाएंगी। और सात ही ये भी तय हो जाएगा कि आम चुनाव की कितने चरण में होंगे और कब कब कराए जाएंगे। चुनाव आयोग ने जिसके लिए 16 मार्च को प्रेस कांन्फ्रेंस बुलाई है. जिस दौरान तारीखों का संखनाद किया जाएगा इसी के साथ चार राज्यों के विधान सभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया जाएगा। उनमें से हैं ओडिशा. आंधप्रदेश, अरूणाचल प्रदेश और सिक्किम शामिल हैं।

तो वहीं संभावना ये भी है कि इन राज्यों के साथ जम्मू कश्मीर में विधान सभा की तारीखों का संखानद  किया जा सकता है। बता दें कि कल चुनाव की तारीखों ऐलानके बाद देश भर में आदर्श आचार  संहिता लागू हो जाएगी जिसके बाद सरकार या भी अन्य पार्टियां किसी भी तरह की तरह के लोकलुभावन वादें या फिर कोई नई स्कीम नहीं ला सकते हैं।