Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

दिल्ली में दूतावास के पास ब्लास्ट, इजराइल ने भारत में अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

कल यानी मंगलवार की देर शाम नई दिल्ली के चाणक्यपुरी डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में इजरायली दूतावास के पास एक विस्फोट हुआ. फिलहाल इस धमाके में कोई घायल नहीं हुआ. वहीं, काउंसिल ने यह भी कहा कि विस्फोट शायद एक ‘आतंकी हमला’ हो सकता है. विस्फोट के मद्देनजर इजरायली नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने भारत में अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. नागरिकों को सुरक्षित रहने के लिए कहा गया है.

इजराइल ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों से कहा है कि वह सार्वजनिक और भीड़भाड़ वाली जगहों से जितना हो सके दूरी बनाएं. इसके अलावा इजरायली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के अनुसार, इजरायली नागरिकों को पश्चिमी लोगों या यहूदियों और इजरायलियों की सेवा के रूप में पहचाने जाने वाले स्थानों पर जाने से बचने की चेतावनी दी गई है. उनसे सार्वजनिक जगहों जैसे रेस्तरां, होटल, पब में सतर्क रहने के लिए कहा गया है. इसके अलावा नागरिकों से अपने आने-जाने और किसी बड़े कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी सोशल मीडिया पर भी शेयर न करने की सलह दी गई है, साथ ही किसी तरह के इजरायली प्रतीकों को सार्वजनिक तरह से इस्तेमाल करने के लिए भी मना किया है.