Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

Bihar: लालू के लाल ने ननिहाल में किया बड़ा कांड! गुस्से में शख्स का गला दबाया, दिया धक्का

गोपालगंज में कई वर्षों बाद पहुंचे लालू और राबड़ी यादव का वैसे तो कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन अब लालू यादव के बेटे और बिहार के वन व पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव का भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में मंत्री तेज प्रताप यादव एक युवक को गला दबाकर धक्के दे रहे हैं। यह वीडियो कहीं और का नहीं बल्कि तेज प्रताप यादव के ननिहाल सेलार कल का है। यहीं पर भीड़ में खड़े तेज प्रताप यादव एक युवक को गला दबाकर धक्का दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवक का नाम सुमंत कुमार यादव है। और वह राष्ट्रीय जनता दल से वर्षो से जुड़ा हुआ है। सुमंत यादव ने बताया कि साधु यादव जो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साले हैं। वे हाल में दिल्ली में है और जब साधु यादव को सूचना मिली कि उनके जीजा लालू प्रसाद यादव बहन राबड़ी देवी के साथ सेलार कला गांव जा रहे हैं। तब साधु यादव ने सुमंत यादव से कहा कि वह सालार कला में जाकर वहां की व्यवस्था को देख ले। क्योंकि लालू यादव उनसे नाराज चल रहे हैं। लेकिन लालू यादव के आगमन को लेकर उनके घर सेलार कला में कोई परेशानी ना हो।
 
सुमंत यादव ने बताया कि वह भी इसी व्यवस्था के अंग थे और वे जब सेलार कला में राबड़ी देवी के घर के बाहर खड़े थे। तब तेज प्रताप यादव भारी भीड़ घिरे हुए थे। सुमंत यादव भी इसी भीड़ में तेजप्रताप यादव के पीछे खड़े थे। लेकिन तभी तेज प्रताप यादव शायद किसी बात को लेकर गुस्सा हो गए और फिर भीड़ में खड़े सुमंत यादव का गला दबाते हुए उनको धक्का देकर पीछे धकेल दिया। सुमंत ने बताया कि तेजप्रताप सुमंत यादव का गला दबाते हुए पीछे धक्का मार दिया। जिससे वे लड़खड़ा गए। 

अब इसी धक्के का 9 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सुमंत यादव ने कहा कि वह अपने इस अपमान को लेकर अपने अधिवक्ता और अन्य साथियों से बात कर रहे हैं। अगर जरूरत पड़ी तो वे अपने इस अपमान को लेकर लीगल एक्शन भी ले सकते हैं। हालांकि इस बार वीडियो को लेकर तेज प्रताप यादव से उनकी प्रतिक्रिया नही ली जा सकी है। लेकिन तेज प्रताप यादव अपने अक्सर ऐसे कारनामे को लेकर अक्सर विवादों में रहते हैं। अब तेज प्रताप यादव का उनके ननिहाल का ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

गोपालगंज: नीतीश सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह सरेआम एक व्यक्ति को धक्का देते नजर आ रहे हैं!#TejPratapYadav #NitishKumar pic.twitter.com/MKQzrOtREs

— Bihar Tak (@BiharTakChannel) August 25, 2023

इसके पहले लालू यादव का भी एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें गोपालगंज के हथुआ के एसडीपीओ का लालू को छाता लगाकर उनका अगवानी करते दिखाई दिए थे।

हालांकि इस पूरे मामले में बिहार सरकार के मंत्री तेप्रताप यादव ने पुलिस से शिकायत की है. उनके सहायक ने गोपालगंज डीएसपी को आवेदन देते हुए. सुमंत यादव नामक युवक पर धक्का-मुक्की करने सहित एडिटेड वीडियो शेयर कर मंत्री को बदनाम करने का आरोप लगाया है.