Breaking News

साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ने मार्शल लॉ लागू करने के लिए मांगी माफी     |   मौका मिला तो INDIA ब्लॉक का नेतृत्व करने को तैयार हूं: ममता बनर्जी     |   कनाडा की संसद में 1984 दंगे को नरसंहार बताने की कोशिश नाकाम, सांसद चंद्र आर्य ने खिलाफ किया वोट     |   गोमतीनगर स्टेशन पर दो महिलाओं के पास से 11 किलो चरस बरामद, NCB-RPF का एक्शन     |  

गुरुग्राम में बिहार का मोस्ट वांटेड पुलिस मुठभेड़ में ढेर, दो लाख का था इनामी

बिहार में वांछित और दो लाख रुपये के इनामी गैंगस्टर सरोज राय को शुक्रवार को हरियाणा के गुरुग्राम में बार गुर्जर गांव के पास मुठभेड़ में मार गिराया गया। बिहार एसटीएफ और हरियाणा पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान उसे मार गिराया गया। मुठभेड़ में बिहार पुलिस का एक कांस्टेबल भी घायल हुआ है। 26 साल के गैंगस्टर पर बिहार में जबरन वसूली सहित 32 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे।

गैंगस्टर कथित तौर पर गुरुग्राम में एक बड़ी वारदात की योजना बना रहा था, तभी उसे क्राइम यूनिट, मानेसर और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने रोक लिया। मुठभेड़ सुबह करीब चार बजे बार गुर्जर गांव के पास हुई। मुठभेड़ तब शुरू हुई जब राय अपने एक साथी के साथ बाइक पर जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने रुकने के लिए कहा जिस पर उसने गोली चला दी।

जवाबी कार्रवाई में वो घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी भाग निकला। गैंगस्टर को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गैंगस्टर ने जनता दल (यूनाइटेड) के विधायक पंकज मिश्रा से रंगदारी मांगी थी और इस संबंध में उसके खिलाफ बिहार के सीतामढ़ी थाने में मामला दर्ज किया गया था।

इसके बाद बिहार पुलिस ने आरोपित की तलाश में दिल्ली और गुरुग्राम में डेरा डाल दिया था, जो अपने करीबी रिश्तेदारों के यहां रह रहा था। इससे पहले 2014 में रंगदारी न देने पर गैंगस्टर ने दवा व्यापारी यतींद्र खेतान की हत्या कर दी थी। इसके बाद राय ने रंगदारी न देने वाले आधा दर्जन व्यवसायियों को अपना निशाना बनाया था। 

राय की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही बिहार पुलिस ने पहले उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था और बाद में उसके न मिलने पर इनाम बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया था।