Breaking News

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान शुरू     |   IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |  

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का बड़ा बयान, राजस्थान में जादूगर का जादू होगा खत्म

 रुझानों के साथ ही  बयानबाजियों का मुकाबला भी  तेज होता नजर आ रहा है। सरकारे अपनी अपनी सरकार बनाने के दावे तो कर ही रहे है लेकिन  एक दूसरे को तंज कसने  में भी लगे हुए है राजस्तान में सियासी पारा बेहद ही गरम  है क्यों कि यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच की टक्कर है। अब देखने वाली बात है राजस्थान की सत्ता में किसा सूखा पड़ता है।  बहरहाल ये तो रुझानों के बाद साफ हो जाएगा।  लेकिन इससे पहले अब  बीजेपी ने एक  बड़ा बयान दिया है। अब केद्रींय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि बीजेपी इस बार राजस्थान में प्रचंड बहुमत से अपनी ससरार बनाएगी जादूगर का जादू खत्म हो गया है...राजस्थान की जनता ने हकीकत पर वोट किया है...मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी भाजपा सरकार बनाएगी..