Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा बयान, जानिए क्या

महिला आरक्षण पर विपक्षी दलों की तरफ से उठाए जा रहें सवालों के बीच अब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे  की प्रतिक्रया सामने आई है। बीजेपी पर निशाना साधेते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे कहा कि "ये वुमन रिजर्वेशन बिल हमने 2010 में पहले ही राज्यसभा में पारित किया है। लेकिन लोकसभा में फेल हो गया किसी कारणवश इसलिए ये कोई नया बिल या नई चीजें नहीं है।

अगर वे उसी विधेयक के साथ आगे बढ़ते तो ये जल्दी लागू होता। मेरा यहीं अंदाजा है कि ये लोग चुनाव की दृष्टि से बोल रहे है और प्रचार कर रहे हैं। लेकिन असल में जब तक परिसीमन और जनगणना नहीं होता है, तब तक मालूम नहीं और कितने दिन लगने वाले हैं।राज्यसभा में जो विधेयक पारित हुआ था, वे उस पर आगे बढ़ सकते थे। लेकिन उनका मकसद कुछ और है। इसलिए मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहता हूं। इसलिए हम वुमन रिजर्वेशन बिल का समर्थन करेंगे और उसमें सहयोग करेंगे।''

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पार्टी महिला आरक्षण बिल का समर्थन करेगी और संसद में सहयोग करेगी। इतना ही नहीं खड़गे ने आगे  कहा कि महिला आरक्षण बिल 2010 में राज्यसभा में पास हो गया था लेकिन लोकसभा में किसी कारणवश गिर गया। अगर सरकार इसी बिल को लेकर आगे बढ़ती तो अब तक ये लागू हो चुका होता। खड़गे ने रहा कि सरकार का अब इस विधेयक को पारित कराने के पीछे का मकसद अलग है और चुनाव से जुड़ा है।