Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

मोदी सरकार के बजट की बड़ी बातें

1 फरवरी बजट का दिन होता है. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर रही हैं. हालांकि ये ध्यान रहे कि ये पूर्ण बजट नहीं है. आम चुनाव से महज कुछ महीने पेश हो रहा ये अंतरिम बजट है. भारत सरकार का दावा है कि वह देशको 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना देगी. इस लक्ष्य को आधार बना आज जो बजट सरकार पेश कर रही, उसकी बड़ी बातें क्या है, आइये जानते हैं.

  1. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि अगले 5 साल में भारत सरकार 2 करोड़ और घर बनाएगी. सरकार ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का भी टारगेट रखा है.
  2. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा है कि भारत-मध्य पूर्व-यूरोप कॉरिडोर न सिर्फ हमारे लिए बल्कि समूची दुनिया के लिए बड़ा कदम है.
  3. सरकार ने दावा किया है कि 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा. अभी तक 1 करोड़ लखपति दीदी बनी हैं.
  4. निर्मला सीतारमण ने यह भी कहा है कि लक्षद्वीप समेत जो और दूसरे द्वीपसमूहों हैं, उन्हें पर्यटन के लिहाज से बेहतर बनाया जाएगा. सरकार इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर जोर देगी.