Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

शख्स की मौत के बाद परिवार का बड़ा फैसला, ग्रीन कॉरिडोर अस्पताल में किए अंगदान

महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर में सोमवार को साढ़े पांच किलोमीटर की दूरी चार मिनट में तय करने वाला ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। नतीजा ये हुआ कि शहर के फुले चौक में ग्लोबल हॉस्पिटल से एयरपोर्ट तक का सफर चार मिनट में पूरा हो गया।

'ग्रीन कॉरिडोर' एक विशेष रास्ता है जिसे इस तरह से मैनेज किया जाता है कि जिस अस्पताल से अंग निकाला जाता है और जिस अस्पताल में इसे प्रत्यारोपित किया जाना है, उस अस्पताल के रास्ते में आने वाले सभी ट्रैफिक सिग्नल मैन्युअल रूप से नियंत्रित होते हैं। इस प्रणाली के लिए यातायात अधिकारियों के बीच मजबूत यातायात प्रबंधन और समन्वय की जरूरत होती है।

ग्रीन कॉरिडोर सक्रिय होते ही पूरा नांदेड़ मानो पांच मिनट के लिए रुक गया। 72 साल के सूर्यकांत साधु की ब्रेन स्ट्रोक के कारण मौत के बाद इस कोरिडॉर को बनाया गया। उनकी आखिरी इच्छा के मुताबिक साधु के परिवार ने उनके अंगों को दान करने का फैसला किया।

साधु की किडनी, लीवर और आंखें दान की गईं। उनका लीवर छत्रपति संभाजीनगर के कमल नयन बजाज अस्पताल को दान किया गया था। एक किडनी छत्रपति संभाजीनगर के एमजीएम अस्पताल को और उनकी आंखें नांदेड़ के शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल को दान की गई।