Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, इस दिग्गज नेता ने छोड़ा पार्टी का दामन

हैदराबाद: कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के पूर्व अध्यक्ष पोन्नाला लक्ष्मैया ने पार्टी में 'अन्यायपूर्ण माहौल' होने का हवाला देते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इस्तीफा भेजा है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष का इस्तीफा पार्टी के लिए झटका माना जा रहा है। 

पोन्नाला ने इस्तीफे में कहा कि जब तेलंगाना के 50 ओबीसी नेता पिछड़े वर्गों को तरजीह देने का अनुरोध करने के लिए दिल्ली गया, तो उन्हें एआईसीसी नेताओं से मिलने से भी मना कर दिया गया।  

उन्होंने कहा, ''भारी मन से मैं पार्टी के साथ अपना जुड़ाव खत्म करने के अपने फैसले की घोषणा करता हूं। मुझे लगता है कि मैं अब ऐसे अन्यायपूर्ण माहौल में नहीं रह सकता। मैं उन सभी के प्रति हार्दिक आभार जताता हूं, जिन्होंने मेरा समर्थन किया है।" पार्टी से उनका इस्तीफा कांग्रेस के लिए झटका माना जा रहा है। तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं।