Breaking News

सुशीला कार्की के शपथ ग्रहण का समय करीब 20 मिनट आगे बढ़ाया गया     |   यूपी: बरेली में फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर के बाहर फायरिंग     |   अमेरिका: ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क का हत्यारा टायलर रॉबिन्सन गिरफ्तार     |   नेपाल की अंतरिम सरकार में Gen-Z ग्रुप से नहीं बनाया जाएगा कोई मंत्री     |   बिहार: BPSC PT परीक्षा कल, 37 जिलों के 912 केंद्रों पर दोपहर 12 से 2 बजे तक होगी     |  

बेंगलुरु के श्रद्धालुओं ने तिरुपति मंदिर को एक करोड़ रुपये और सोने का पेंडेंट किया दान

Andhra Pradesh: बेंगलुरु के एक श्रद्धालु ने श्री वेंकटेश्वर अन्न प्रसादम ट्रस्ट को एक करोड़ रुपये का दान दिया है जबकि एक अन्य श्रद्धालु ने हीरे और वैजयंती पत्थरों से जड़ा 148 ग्राम वजनी स्वर्ण लक्ष्मी लॉकेट भगवान वेंकटेश्वर को अर्पित किया है। मंदिर प्रशासन ने बुधवार को ये जानकारी दी।

तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, कल्याण रमन कृष्णमूर्ति द्वारा दी गई दान राशि का उपयोग पहाड़ी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क भोजन योजना में किया जाएगा।

कृष्णमूर्ति ने टीटीडी के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी चि. वेंकैया चौधरी को तिरुमला स्थित उनके कैंप कार्यालय में दान राशि का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा। इसी तरह के. एम. श्रीनिवास मूर्ति ने लगभग 25 लाख रुपये मूल्य का 148 ग्राम वजनी स्वर्ण लक्ष्मी लॉकेट अर्पित किया, जो भगवान श्री भोगा श्रीनिवास मूर्ति की प्रतिमा को सजाने के लिए इस्तेमाल होगा।

उन्होंने ये लॉकेट श्रीवारी मंदिर परिसर स्थित रंगनायकुला मंडपम में वेंकैया चौधरी को सौंपा। टीटीडी, आंध्रप्रदेश के तिरुपति स्थित विश्व के सबसे धनवान हिंदू मंदिर, श्री वेंकटेश्वर मंदिर का आधिकारिक संरक्षक है।