Breaking News

भारत मंडपम पहुंचे पीएम मोदी, IMD के 150वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल     |   नोएडा: स्टूडेंट की मौत मामले में गर्लफ्रेंड गिरफ्तार, दो दिन पहले सातवें फ्लोर से गिरा था युवक     |   दिल्ली: विवादों में CM आतिशी का इलेक्शन कैंपेन, सरकारी गाड़ी मामले में FIR     |   दिल्ली चुनाव: केजरीवाल की दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस, एक और बड़ा ऐलान करेंगे     |   महाकुंभ हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है: CM योगी आदित्यनाथ     |  

वर्कआउट के बाद भी नहीं कम हो रहा Belly Fat? अभी सुधारें ये आदतें

पेट की चर्बी आज कल कई लोगों की दिक्कत बन चुकी है. जिस तरह की लाइफस्टाइल इस वक्त लोग जी रहे हैं ऐसे में ये समस्या तो जैसे आम हो गई हैं. हालांकि इसे कम करने के लिए लोग वर्कआउट करते हैं. लेकिन कुछ लोगों की शिकायत रहती है कि वर्कआउट करने के बाद भी उनकी पेट की चर्बी पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. पेट की चर्बी को कम करने से पहले ये जानने के जरूरत है कि belly fat बॉडी के बाकी जगह की चर्बी से अलग होता है.