Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

एक सच्ची हिंदू होने के नाते मैं… गाजा में हजारों बच्चों की मौत पर भड़कीं सेलिना जेटली,

सेलिना जेटली लंबे वक्त से फिल्मी पर्दे से दूर हैं. लेकिन, एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर बराबर एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इजराइल-हमास सीजफायर पर अपना रिएक्शन दिया है. सेलिना का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि उन्होंने इजराइल और गाजा दोनों को लेकर ये पोस्ट किया है. अपने पोस्ट में भड़कीं सेलिना ने लिखा है कि ये सीजफायर जारी रहना चाहिए.

अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सेलिना जेटली ने लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. सेलिना ने सात दिन बाद सीजफायर खत्म होने के बाद ये ट्वीट किया है. उन्होंने सभी देशों के एक साथ होने की अपील की है. अपने पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा है कि “एक सच्ची हिंदू महिला होने के नाते, मेरी धार्मिक मान्यताएं, मेरा धर्म और शिक्षाएं मुझे चुपचाप बैठने की परमीशन नहीं देतीं. ऐसा इसलिए क्योंकि हजारों बच्चों और उनके माता-पिता बमबारी के कारण खत्म हो रहे हैं. जैसे ही मैं गाजा की इन दिल दहला देने वाली तस्वीरों को देखती हूं मेरा दिल भी भर जाता है.”

सेलिना ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि मैं गाजा और इजराइल दोनों में से किसी की तरफ से नहीं हूं. क्योंकि ये एक गैर-जिम्मेदाराना फैसला है जो दोनों तरफ से लिया गया है. सभी होस्टेजेस को रिहा कर देना चाहिए क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा बच्चे हैं. ये युद्ध खत्म होना चाहिए और इस वक्त सभी देशों को एकजुट होने की जरूरत है.