Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

मौसम की दोहरी मार को रहें तैयार, बारिश के साथ कोहरा करेगा परेशान

ऐसा माना जाता है कि फरवरी में मौसम गुलाबी हो जाता है, लेकिन इस बार मौसम गुलाबी नहीं बल्कि भीगा-भीगा हो गया है. जी हां, आज फरवरी का दूसरा दिन है लेकिन आप खिड़की खोल कर देखेंगे तो आपको ऐसा लगेगा कि जैसे अभी भी जनवरी ही चल रही हो. पूरे उत्तर भारत को ठंड ने अपने आगोश में ले रखा है. बाहर इतना कोहरा है कि हाथ को हाथ नहीं दिख रहा. गुलाबी फरवरी इस बार सितम ढ़ा रही है. ठंड अपने पूरे सुरूर में है. बीते दो दिनों से सूरज देवता कहीं छुपे हुए हैं. पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल रही है. वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश ने लोगों को घरों में रहने के लिए मजबूर कर दिया है.