Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

देहरादून की सेंट्रल ब्रेल प्रेस में दृष्टिबाधितों के लिए छप रहे ब्रेल लिपि में बेलेट पेपर

उत्तराखंड के देहरादून में स्थित एक सेंट्रल ब्रेल प्रेस है यहां पर दृष्टिबाधित लोगों के लिए ब्रेल लिपि में किताबें छापी जाती हैं साथ ही कई अन्य प्रकार की किताबें भी छापी जाती हैं। इनमें स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए पाठ्यपुस्तकें, पत्रिकाएं और धार्मिक ग्रंथ शामिल हैं। इस प्रेस की स्थापना भारत सरकार ने 1951 में की थी। 

सेंट्रल ब्रेल प्रेस चुनाव के लिए ब्रेल लिपि में बैलेट पेपर भी छापता है। इस प्रेस में छपे मतपत्र नेत्रहीन मतदाताओं के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। कोई भी दृष्टिबाधित वोटर इन खास बेलेट पेपर के जरिए चुनवा के बारे में पूरी जानकारी ले सकता है। देहरादून स्थित ब्रेल प्रेस फिलहाल में छह राज्यों के लिए स्पेशल बैलेट पेपर छापता है।