Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

बजाज ऑटो लिमिटेड की बिक्री घटी, सितंबर में बेच पाई मात्र इतने वाहन

नई दिल्ली: बजाज ऑटो लिमिटेड ने मंगलवार को सितंबर 2023 में कुल बिक्री में एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। पिछले साल 3,94,747 वाहनों के मुकाबले 3,92,558 वाहनों की बिक्री हुई। कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 3,27,712 इकाई रही, जो एक साल पहले की अवधि में 3,48,355 इकाई थी। ये छह प्रतिशत कम है।

बयान में कहा गया है कि घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 2,02,510 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 2,22,912 इकाई थी। पिछले महीने दोपहिया वाहनों का निर्यात मामूली गिरावट के साथ 1,25,202 यूनिट रहा, जबकि पिछले साल सितंबर में ये 1,25,443 यूनिट था।

हालांकि, कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 40 प्रतिशत बढ़कर 64,846 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 46,392 इकाई थी।