Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

लोकसभा चुनाव से पहले सपा-बसपा और कांग्रेस में सेंध लगाएगी बीजेपी

बीजेपी अगले महीने से सभी विपक्षी दलों में सेंधमारी का बड़ा अभियान चलाने जा रही है. हर जिले से विपक्षी दलों के पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों के साथ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ कुछ वर्तमान जनप्रतिनिधियों की भी सूची बनाई गई है. विपक्ष में सेंधमारी करने की कमान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को सौंपी गई है. बीजेपी ने पाठक की अगुवाई में एक कमेटी बनाई है.

इस कमेटी का काम किसी भी नेता को बीजेपी ज्वाइन कराने से पहले उसकी स्क्रीनिंग कराने की होगी. समिति में पाठक के अलावा प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर भी होंगे. यह जिलों से सभी नेताओं की रिपोर्ट मंगवाएंगे. दागी नेताओं को बीजेपी में नहीं लिया जाएगा. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के दौरान होर्डिंग लगवाने और दीवार लेखन की जिम्मेदारी प्रदेश महामंत्री गोविंद शुक्ला को दी है.

गोविंद शुक्ला प्रचार-प्रसार की कमान संभालेंगे. बीजेपी के कार्यकर्ता गांवों तक पहुंचकर किसानों से भी संवाद करेंगे. गांव चलो अभियान की जिम्मेदारी प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह को दी गई है.