Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

पांचवीं बार ED के सामने पेश न होने पर BJP ने सीएम केजरीवाल पर साधा निशाना

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पांचवा समन जारी किया. लेकिन केजरीवाल जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए. इसे लेकर अब बीजेपी नेता हरीश खुराना ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम केजरीवाल की तुलना झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कर दी, जिन्हें ईडी ने कथित भूमि घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था. हरीश ने कहा कि सोरेन ने भी ऐसा ही किया था जो अब केजरीवाल कर रहे हैं. खुराना के मुताबिक, अगर जांच एजेंसी केजरीवाल के खिलाफ कोई कड़ा कदम उठाती है तो वह प्रतिशोध की राजनीति करने की कोशिश करेंगे.

उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल को कई सवालों के जवाब देने होंगे. अगर समन अवैध है, तो वह अदालत का रुख क्यों नहीं कर रहे और इसे रद्द क्यों नहीं करा रहे हैं? उन्होंने कहा, ”हेमंत सोरेन ने भी ऐसा ही किया था, वह समन से बचते रहे, फिर अदालत गए और जब वह सफल नहीं हुए, तो उन्हें ईडी के सामने पेश होना पड़ा. मैं केजरीवाल से कहना चाहता हूं कि आप कितना भी बचिए. एक न एक दिन आपको ईडी के सामने पेश होना ही होगा.”