Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

बीजेपी की उम्मीदवार तमिलिसाई सुंदरराजन ने चेन्नई में अपना वोट डाला

तमिलनाडु की दक्षिण चेन्नई लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार ने सालिग्रामम के कावेरी स्कूल में बने मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। मतदाता उत्साहपूर्वक मतदान केंद्रों पर पहुंचे और मतदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार किया। 950 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला लगभग 6.23 करोड़ मतदाता करेंगे जो लगभग 68,000 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

डीएमके के दयानिधि मारन (मध्य चेन्नई), ए. राजा (नीलगिरी) और तूतुकुडी से कनिमोझी, बीजेपी के के. अन्नामलाई (कोयंबटूर), एल. मुरुगन (नीलगिरी) और तमिलसाई सुंदरराजन (दक्षिण चेन्नई), पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम (रामनाथपुरम), कांग्रेस पार्टी के कार्ति चिदंबरम (शिवगंगा), एआईएडीएमके के जे. जयवर्धन (दक्षिण चेन्नई) और एएमएमके प्रमुख टी. टी. वी. दिनाकरण (थेनी) प्रमुख उम्मीदवारों में से हैं। पड़ोसी पुडुचेरी में भी मतदान शुरू हो चुका है। यहां पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है।