Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

BJP सांसद मनोज तिवारी ने बताया अपना संघर्ष

संघर्ष के दिनों के बारे में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कहते हैं, मेरे पास 24 साल की उम्र तक साइकिल तक नहीं थी. मैंने पहली बार 10वीं में जूते पहने. इतना ही नहीं, घर से पढ़ाई के लिए बार-बार पैसे न मांगने पड़ें, इसके लिए पार्ट टाइम ड्राइवरी भी की. जब मैं दिल्ली आया तो एक आश्रम में रहा. ये आश्रम जमुना बाजार में है.

मनोज ने कहा कि जब आप सफल हो जाते हैं तो अभाव के दिन बहुत सुख देते हैं. इसलिए इन दिनों को कोसना नहीं चाहिए. मैं आज जहां का सांसद हूं, उसी क्षेत्र में मैं गाना गाने के लिए संघर्ष कर रहा था. उस समय एक परिचित के घर भी रहता था.