Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

Ayodhya: इस दिन से शुरू होगा राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने का काम अंतिम चरण में है, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी 16 जनवरी 2024 को शुरू होगी और 17 जनवरी को राम लला की मूर्ति मंदिर में रखी जाएगी।

मूर्ति रखने के बाद पुजारी मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत पांच दिनों तक अलग-अलग तरह की पूजा और अनुष्ठान करेंगे, ट्रस्ट के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने श्रद्धालुओं को शहर के मंदिरों में पूजा करने के लिए विशेष व्यवस्था की है।

जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी ने कहा कि "17 तारीख को भगवान रामलला अपने निर्माण स्थल से मंदिर में बैठया जाएगा और वहां पर उनकी विधिवत स्वागत होगा। सारी पूजा जो है ये दूसरे दिन तत्काल आरंभ होने वाली है दिनांक 18 को। दिनांक 18 से 22 तक ये पूजा चलेगी।"

उन्होंने कहा कि  "इन पूजा में अनेक प्रकार के यंत्न हैं, प्रयाण हैं, मंत्रों के जप है ये सब अनुष्ठान चलता रहेगा। भगवान श्री रामलला की प्रतिमा जब वहां स्थापित होगा तो उनके लिए पुष्पाधिवास, जलाधिवास, धान्याधिवास, शय्याधिवास ये अनेक प्रकार के आधिवासन किए जाते हैं। विभिन्न प्रकार के मंत्रों से उनके ऊपर न्यास किए जाते हैं। ये सब मंत्रों के संस्कार कहलाते हैं। ये सब पांच दिनों तक चलता रहेगा।"