Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

अशनीर और उनकी पत्नी आज पुलिस के सामने होंगे पेश, धोखाधड़ी मामले में चल रही जांच

भारतपे के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन आज यानी मंगलवार को दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग के सामने पूछताछ के लिए पेश होंगे। 81 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले में चल रही जांच के सिलसिले में उनसे पूछताछ की जाएगी।

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन को जांच के सिलसिले में 21 नवंबर को दिल्ली के मंदिर मार्ग स्थित EOW के कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया था।

इससे पहले गुरुवार को अशनीर ग्रोवर और माधुरी जैन को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोका गया था। ये दोनों न्यूयॉर्क जा रहे थे। इन खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LoC) जारी किया है।

EOW ने मई में भारतपे की शिकायत के बाद 81 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी को लेकर ग्रोवर, उनकी पत्नी और फैमिली मेंबर दीपक गुप्ता, सुरेश जैन और श्वेतांक जैन के खिलाफ FIR दर्ज की थी।