Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

1990 की यात्रा के लिए लालकृष्ण आडवाणी के 'रथ' के आर्किटेक्ट: 500 सालों की प्रतिज्ञा हो रही पूरी

मुंबई के चेंबुर के रहने वाले प्रकाश नलावड़े ने साल 1990 में लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा के लिए रथ को बनाया था। 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बे भी बहुत खुश हैं उनका कहना है कि 500 साल पहले की प्रतिज्ञा और संघर्ष अब जाकर पूरी हो रहा है। ये बहुत गर्व की बात है।

उन्हें अच्छी तरह याद है कि कैसे उन्हें आडवाणी के 'रथ' को बनाने का काम सौंपा गया था। उन्होंने कहा, "यात्रा से कुछ दिन पहले बीजेपी नेता प्रमोद महाजन ने मुझसे रथ बनाने के लिए संपर्क किया था। कला निर्देशक शांति देव भी उनके साथ आए थे और उन्होंने मुझे रथ बनाने के लिए कहा था। मैंने उन्हें बताया कि मैंने कभी रथ नहीं बनाया है। शांति जी ने मुझसे कहा कि फिक्र नहीं करना, उन्होंने कहा कि वे मुझे ऱथ के डिज़ाइन का स्केच बनाकर देंगे।