Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

निलंबित सांसदों पर एक और एक्शन, संसद की लॉबी-गैलरी और चैंबर में एंट्री पर रोक

संसद से निलंबित सांसदों के खिलाफ एक और बड़ा एक्शन लिया गया है. लोकसभा सचिवालय ने इन सांसदों को संसद की लॉबी-गैलरी और चैंबर में एंट्री पर रोक लगा दी है. फिलहाल ये सांसद संसद भवन का मुंह नहीं देख पाएंगे. बता दें कि संसद के दोनों सदनों से अब तक 141 सांसदों को निलंबित किया गया है. इनमें 95 सांसद लोकसभा से हैं जबकि 46 सांसद राज्यसभा से हैं.

मंगलवार को लोकसभा से 49 सांसदों को सस्पेंड किया गया था. इससे पहले सोमवार को संसद से 92 सांसदों को सस्पेंड किया गया था. इनमें 46 सांसद लोकसभा और 46 सांसद राज्यसभा से थे. मंगलवार को जिन सांसदों को सस्पेंड किया गया, उनमें फारूक अब्दुल्ला, सुप्रिया सुले, शशि थरूर, डिंपल यादव, ज्योत्सना महंत समेत कई नेता शामिल हैं.