Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

राहुल-सोनिया पर अकबरूद्दीन का तीखा हमला, बोले- मुझे मत छेड़ो, हमारे सामने नहीं टिक पाओगे

राहुल गांधी के AIMIM प्रमुख और उनकी पार्टी के खिलाफ बयान के बाद AIMIM सांसद और पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरूद्दीन ने एक कार्यक्रम के दौरान राहुल-सोनिया को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि मुझे मत छेड़ो, हमारे सामने टिक नहीं पाओगे. 

दरअसल, चंद्रयुगुट्टा में एक कल्याण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम के दौरान AIMIM विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी ने सोनिया गांधी और कांग्रेस को लेकर कहा, मजलिस पे इल्जाम लगाने वालो, तुम्हारे आका, तुम्हारी अम्मी ने एक भी इमारत बनवाई, क्या किसी गांधी ने बनावई? या मोदी ने बनवाई. सिर्फ ओवैसी ने ऐसी इमारत बनवाई. 

आगे बोलते हुए अकबरूद्दीन ओवैसी ने कहा, कि हमसे पूछते हो कि ओवैसी कहां से आए है! अरे मैं तुमसे पूछना चाहता हूं अंग्रजो के गुलामों, कि तुम्हारी अम्मा कहां से आई. तुम्हारे पास अपना कुछ नहीं है. इनके पास सब कुछ इटली वालो का है, रोम वालों का है बस. इनके पास अपना कुछ नहीं है, सब कुछ बाहर से लाते हैं यो लोग. ये बाहरवालों पर मोहताज है, जबकि हमारी मोहताजी अल्लाह  पर है. 

गौरतलब है कि इससे पहले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की खुली चेतावनी दी थी. ओवैसी ने चुनौती देते हुए कहा था कि अगर राहुल गांधी में दम है तो वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़कर दिखाएं. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि कांग्रेस सिर्फ बातें बनाना जानती है, काम कुछ करती नहीं है. मैं राहुल गांधी को चुनौती देता हूं कि मेरे खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं, मैं तैयार हूं.

कहां से शुरू हुआ विवाद
दरअसल ये पूरा विवाद तेलंगाना में राहुल गांधी के भाषण से शुरू हुआ था. जब उन्होंने कहा था कि उनकी विचारधारा नफरत वाली है. राहुल गांधी ने रैली में आक्रामक होते हुए कहा था कि ओवैसी और बीजेपी की नफरत की विचारधारा को साझा करते हैं. उन्होंने बीजेपी और ओवैसी को एक जैसी विचारधारा का बताया था, कहा था कि इन दोनों पार्टियों की सोच एक जैसी है. कांगेस अध्यक्ष का AIMIM प्रमुख पर पहला तीखा हमला था.